Sat. Nov 16th, 2024

स्कूलों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी: डीईओ

नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद विकासनगर ब्लॉक के दौरे पर आए जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) ने माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने सभी विद्यालयों में समय पर मासिक परीक्षा संपन्न कराने और कोविड काल में हुए शिक्षण की भरपाई करने के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार पाठ्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक विद्यालय में कोविड नियमों का पालन किया जाना जरूरी है। गैर आवासीय शिक्षा केंद्र धौलातप्पड़ के निरीक्षण के दौरान डीईओ ने छात्रों और शिक्षकों से संवाद कर व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बताया।

बुधवार को डीईओ माध्यमिक एसएस बिष्ट ने सबसे पहले आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर का निरीक्षण किया। एमडीएम की गुणवत्ता जांचने के साथ ही उन्होंने छात्र और शिक्षक-कर्मचारी उपस्थिति पंजिका भी जांची। प्रधानाचार्य को उन्होंने सभी कक्षाओं में कोविड नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए। पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यालय में किए गए कार्यों को उन्होंने सराहनीय करार दिया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुल्हाल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने समय पर मासिक परीक्षा संपन्न कराने और कोविड काल में हुए शिक्षण के नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए। सबसे आखिर में डीईओ गैर आवासीय शिक्षा केंद्र धौलातप्पड़ के निरीक्षण को पहुंचे। कक्षा एक से कक्षा आठ तक संचालित होने वाले शिक्षा केंद्र में कुल 167 छात्र-छात्राएं शिक्षा ले रहे हैं। छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति पर उन्होंने शिक्षकों की पीठ थपथपाई। कक्षा में छात्रों से प्रश्न पूछने पर मिले जवाबों को सराहनीय बताया। इसके साथ ही विद्यालय संबंधी दस्तावेजों के रखरखाव, मासिक परीक्षा और छात्रों के शैक्षणिक स्तर को उत्कृष्ट करार देते हुए शिक्षकों के सामूहिक प्रयास की सराहना की। डीईओ ने बताया कि एक अगस्त से अधिकांश विद्यालयों में अक्षयपात्र योजना लागू की जा रही है, जिससे शिक्षकों को एमडीएम के कार्यों से निजात मिल जाएगी। इस दौरान बीईओ वीपी सिंह, जिला समन्वयक राकेश उनियाल, शीला फोंदणी, ब्लॉक समन्वयक सत्येंद्र रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *