आयुर्वेद विवि की ओर से कुआंवाला में शिविर लगाया
देहरादून। आयुर्वेद विवि की ओर से कुआंवाला में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। विवि के मुख्य परिसर हर्रावाला के डाक्टर एवं स्टाफ ग्रामीणों को दवाएं एवं परामर्श दे रहे हैं। राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के आदेश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य परिसर के डॉक्टर राजीव कुरेले ने बताया कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत गांव कुआं वाला में हर सप्ताह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बच्चों को पेट के कीड़ों की दवा सहित खांसी जुखाम एवं बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं के बचाव के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण परिसर निदेशक डॉ डीपी पैन्यूली के निर्देशन में किया गया। शिविर में डॉ. नवीन चंद्र जोशी, डॉ. दीप चंद्र पांडे ,डॉ. वत्सला बहुगुणा पांडे, डॉ. श्वेता जैन, डॉ. नीलम सजवाण, इंटर्न रोहित, दीपिका एवं मयंक, फार्मासिस्ट विवेक तिवारी, नितिन, राजू सेमवाल, बिंदेश्वर महतो, ह्रदय लाल पंडित, अजय पंडित, मुकेश कुमार, मनोज शर्मा, पार्षद विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।