नरेन्द्रनगर पालिका ने हाईवे के किनारे रोपे पौधे
नरेन्द्रनगर नगर पालिका ने नरेन्द्रनगर पालिका क्षेत्र के तहत आने वाले ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बेगम बोलियां तथा गुलमोहर के करीब 350 पौधों का रोपण किया गया है। पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार ने बताया कि पालिका की ओर से नरेन्द्रनगर प्लासडा चौकी से कुमार खेड़ा बैंड तक ऋषिकेश-चंबा हाईवे के किनारे बड़े स्तर पर पौधों रोपण किया है। साथ उनकी सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड भी लगाये हैं।
पालिका अध्यक्ष ने नगर वासियों से हरेला पर्व के चलते नगर में खाली जगहों पर पौधों को लगाने की अपील की है। कहा जो व्यक्ति पौधा लगाये वह उनकी देखभाल भी जरुर करें, ताकि वह भविष्य में पेड़ बन सके। कहा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पालिका क्षेत्र में लगाये गये पौधों को नुकसान पहुंचाये जाने की शिकायत भी मिली है। बताया इस संबंध में थाना पुलिस से भी शिकायत की गई है, उन्होंने नगर वासियों से ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा जो पौधों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। कहा ऑल वेदर सड़क निर्माण के दौरान हजारों की संख्या में पेड़ों को काटा गया है, जिससे पर्यावरण पर इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है। कहा पालिका की ओर से आगे भी पौध रोपण का कार्य जारी रहेगा।