बैठक:संभागीय आयुक्त ने ली बैठक, अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिए जाएंगे
टोंक कलेक्टर सभागार में संभागीय आयुक्त ने प्रशासन की बैठक ली। इस दौरान उपवन संरक्षक व कन्या महाविद्यालय कॉलेज प्राचार्य अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त अजमेर भंवर लाल मेहरा ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली तथा उनका लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए त्वरित गति से कार्य करने पर जोर दिया। मेहरा ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्री में असुरक्षित पाए गए सैंपल पर चिकित्सा विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस. अग्रवाल को सैंपल लेने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखते हुए मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजना का लाभ मरीजों को शत प्रतिशत मिले। इसमें किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग के महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों में विद्यार्थियों को अंग्रेजी में पढ़ाए जाने की गुणवत्ता जांचने के लिए कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को निर्देश दिए। मेहरा ने स्वायत्त शासन विभाग की इंदिरा रसोई योजना एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को प्रषासन शहरों के संग अभियान में 69-ए के शत प्रतिषत पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।