चयनित खिलाड़ियों को मिलेगी 1500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के तहत पौड़ी जिले में 300 खेल प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया न्याय पंचायत स्तर से शुरू होकर जिला स्तर पर संपन्न होगी। चयनित खिलाड़ियों को पंद्रह सौ रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्णा पांडे ने मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना की बैठक ली। उन्होंने बताया कि आगामी 3 अगस्त से 8 अगस्त के बीच योजना को न्याय पंचायत स्तर पर शुरू किया जाएगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि उदीयमान योजना के चयन में 8 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिकाएं प्रतिभाग कर सकते हैं। चयनित खिलाड़ियों को दो माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ डा. आनंद भारद्वाज और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमेश कुंवर आदि शामिल रहे।