बैडमिंटन कोर्ट के लिए की स्वीकृत:खेल स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट के लिए जारी हुई 20.74 लाख की स्वीकृत, गुलजार बाग में भी बनेगा टेनिस कोर्ट
टोंक जिला खेल स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के साथ ही नए कोर्ट में अभ्यास करने का मौका मिल सकेगा। इसके लिए कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने स्वीकृति जारी की है। खेल स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट सहित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उमावि गुलजार बाग लॉग टेनिस कोर्ट के लिए 25.73 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत शीघ्र ही दोनों जगह कार्य शुरू हो सकेंगे।
खेल अधिकारी राजनारायण शर्मा ने बताया कि खेल स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल विस्तार व मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना के तहत खेल स्टेडियम के लिए 20.73 लाख एवं महात्मा गांधी गुलजार बाग स्कूल के लिए 4.30 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई है। वर्तमान में खेल स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट की स्थिति ठीक नहीं है। यहां जारी हुई राशि से बैडमिंटन के तीन कोर्ट तैयार होंगे। जो कोर्ट है, उसमें सुधार होगा। नया फर्श, लेटबाॅथ, पानी की टंकी, लाइटिंग एवं बैठने की कुर्सियों आदि की व्यवस्था होगी। स्टेडियम में बने लॉन टेनिस कोर्ट पर भी चार लाख के कार्य हुए हैं। इसके अतिरिक्त जुड़ों, कुश्ती व कबड्डी के लिए भी अलग से इंडौर बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है।