भारतीय टीम की जीत पर उत्तराखंड चैप्टर ने दी बधाई
35वें सेपक टाकरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम की जीत पर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अजय मलिक तथा सचिव डॉ. धर्मेंद्र कुमार बालियान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय टीम के कोच अंकित बालियान और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय टीम की जीत से गुरुकुल कांगड़ी विवि में खुशी का माहौल है।
सेपक टाकरा चैंपियनशिप का आयोजन बैंकॉक में 24 से 31 जुलाई तक किया जा रहा है। इस आयोजन में दुनिया के 23 देशों ने भाग लिया। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अजय मलिक ने बताया कि अरुण, आशीष, कोसो, पवन कुमार और शिव कुमार की भारतीय टीम ने वालीबाल के मैच के फाइनल में ईरान को हराकर 2-0 से जीत हासिल की। डॉ. धमेन्द्र बलियान ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी विश्व पटल भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं।