Sat. Nov 16th, 2024

मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने बीआरओ अधिकारियों को घेरा

नई टिहरी: आलवेदर रोड का निरीक्षण करने पहुंचे बीआरओ के कमांडेंट राजेश राय को चंबा में ग्रामीणों ने घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आलवेदर रोड सुरंग निर्माण के कारण उनके मकानों में दरारें आ गई हैं, लेकिन बीआरओ ने अभी तक किसी भी ग्रामीण को मुआवजा नहीं दिया है। अगर जल्द ही मुआवजा नहीं मिला तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। गुरुवार को बीआरओ के कमांडेंट राजेश राय चंबा में आलवेदर रोड सुरंग का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान सुरंग के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने उनका वाहन रोक दिया और उन्हें अपनी समस्याएं बताई। गुल्डी के प्रधान परमजीत सजवाण ने बताया कि ग्रामीणों के मकानों में काफी समय पहले सुरंग बनने से दरारें आ गई थी। उस दौरान ग्रामीणों ने जब यह मामला उठाया, तो सभी ग्रामीणों को मुआवजा देने की बात की गई, लेकिन अभी तक किसी को मुआवजा नहीं मिला है, जिससे ग्रामीणों को अपने मकानों को छोड़कर रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। घेराव करने वालों में सतवीर पुंडीर, सोहन वीर सजवाण आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *