छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों की जानकारी दी
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरछा में शुक्रवार को कॅरियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी मुहैया कराई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने को प्रेरित किया गया।
कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत कर रहे आयकर आयुक्त रतन सिंह रावत ने कहा कि किशोरावास्था में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना जरूरी होता है। इस अवस्था में कई विचार एक साथ मन में आते हैं, लेकिन भावनाओं के आवेश में आकर निर्णय नहीं लिए जाने चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि किशोरावस्था के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देते हुए यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि उनके मन आ रहे सवालों का उचित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल की शिक्षा के बाद इंटर की कक्षाओं में विषयों का चयन अपनी रुचि के अनुरूप करना चाहिए। कहा कि इंटर पास करने के बाद उच्च शिक्षा के साथ ही रोजगार के भी कई अवसर मिलते हैं। लिहाजा उच्च शिक्षा और रोजगार में से किसी एक चुनाव करते हुए भविष्य में आने वाली परिस्थितियों का आकलन करना जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी भाषा और संस्कृति से भी जुड़े रहने की सलाह दी। पूर्व बैंक मैनेजर कांशीराम जोशी ने छात्र-छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। इसके साथ ही होटल व्यवसायी दलीप सिंह चौहान ने स्वरोजगार और बागवान महेश्वर सिंह बघेल ने कृषि, बागवानी से संबंधित जानकारी मुहैया कराई। इस दौरान प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह तोमर, विक्रम सिंह चौहान, युद्धवीर सिंह राय, जगत सिंह तोमर, कमला चौहान, सुमित्रा चौहान आदि मौजूद रहे।