चार अरायजनवीसों का पंजीकरण, नौ के लगे मिले बोर्ड
सितारगंज। एडीएम वित्त डॉ. ललित नारायण मिश्र ने नानकमत्ता उप तहसील का निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की। इस दौरान तहसील परिसर में पंजीकृत चार अरायजनवीसों के बजाय नौ के बोर्ड लगे मिले जबकि पंजीकृत चार अरायजनवीसों में से दो के लाइसेंस नवीनीकरण न होने से निरस्त हो चुके हैं। इससे नाराज एडीएम ने नायब तहसीलदार को जांच कर उप तहसील में अपंजीकृत अरायजनवीसों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने काम में लापरवाही बरतने पर कानूनगो समेत चार पटवारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश एसडीएम को दिए।
एडीएम वित्त डॉ. मिश्र शुक्रवार शाम करीब चार बजे एसडीएम तुषार सैनी और तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के साथ नानकमत्ता उप तहसील में पहुंचे। लंबित शिकायतों का समाधान न करने पर उन्होंने कानूनगो और तीन पटवारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश एसडीएम को दिए। एडीएम ने कहा कि खतौनियों को तत्काल अपडेट किया जाए। विवाद न होने पर शत प्रतिशत दाखिल खारिज किए जाएं। कहा कि किसानों का डाटा 31 जुलाई तक हर हाल में पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए। उन्होंने उप तहसील में रखे मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक भी तीन दिन के भीतर लाभार्थियों को बांटने के निर्देश दिए। तहसील परिसर में लगे अराजयनवीसों के नौ बोर्ड देख नायब तहसीलदार राजेंद्र सनवाल को दस्तावेजों की जांच कर उन्हें हटाने के निर्देश दिए। कहा कि तहसील में सिर्फ चार अरायजनवीस पंजीकृत हैं। इनमें भी दो के लाइसेंस नवीनीकरण न होने पर निरस्त हो चुके हैं।