बाल वाटिका में किया पौधरोपण
चम्पावत। गीतांजलि सेवा संस्थान ने चाइल्ड लाइन की ओर से चम्पावत छतार में विकसित बाल वाटिका में वाटिका को हरा भरा रखने के लिए पौध रोपण किया। इसके साथ ही उन्होंने बाल वाटिका को हरा भरा रखने का संदेश दिया। संस्थान के अध्यक्ष सतीश पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। चाइल्डलाइन टीम से पूजा लोहनी, हेमा बिष्ट, ललिता बोहरा और प्रांजलि लोहनी, प्रखर तिवारी, अर्पित चतुर्वेदी, चित्रांशी लोहनी और गीतांजलि सेवा संस्थान के योगेश पांडेय रहे। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, सभासद लोकेश पुनेठा का आभार व्यक्त किया।