मुक्त विवि की परीक्षा एक अगस्त से 9 सितंबर तक
पुरोला: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा एक अगस्त से नौ सितंबर तक बर्फियालाल जुंवाठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एके तिवारी ने बताया कि बीए, एमए, बीएससी, एमएससी, बीकाम, एमकाम सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा एक अगस्त से नौ सितंबर तक महाविद्यालय में संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में प्रथम पाली नौ से 11 बजे तक, द्वितीय पाली 12 से दौ बजे तक व तृतीय पाली तीन से पांच बजे तक संपन्न होंगी।