प्रेम पतंग नाट्य प्रस्तुति को देखकर गदगद हुए दर्शक
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन की नाट्य प्रस्तुति का शुभारंभ गढ़रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर विवि द्वारा आयोजित महोत्सव की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे प्रतिभाओं को मंच मिलने में मदद मिलती है। जिससे उनमें और निखार आता है।
गढ़वाल विवि के लोक कला एवं संस्कृति केंद्र की पहल पर आयोजित नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन हेमंत कुमार राय द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक प्रेम पतंग के मंचन की शुरूआत दो दोस्तों अन्नू और मुश्ताक की दोस्ती से होती है। नाटक में उस दौर की कहानी को बताया गया है जिस उम्र में भूख-प्यास, परिवार और जाति-धर्म से बड़ी दोस्ती होती है। नाटक के मुख्य कलाकार हेमंत कुमार, गौरव सिंह, साहिल, अमलेश, विवेक आदि रहे। आयोजक सचिव और गायक डा.संजय पांडेय ने कहा कि तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में दर्शक बड़ी संख्या में भागीदारी कर रहे हैं। इस अवसर पर गणेश खुगशाल गणि, रमाकांत बैंजवाल, बीना बैंजवाल, गिरीश सुंदरियाल, सभासद डा. विनीत पोश्ती आदि मौजूद रहे।