माउंट कार्मल ने जीता मीनी गोरल कप फुटबाल का खिताब

चम्पावत। स्पोर्ट्स क्लब चम्पावत द्वारा आयोजित मिनी गोरल कप अंडर-10 फुटबाल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में माउंट कार्मल ने उदयन इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-10 टीम को 3-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। रविवार को खेले गए मिनी गोरल कप फुटबाल के फाइनल मैच में माउट कार्मल और उदयन की टीमे आमने सामने रही। खिताबी मुकाबले में माउंट कार्मल ने उदयन स्कूल की टीम को 3-0 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले हाफ में माउंट कार्मल के शिवम ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के के दूसरे हाफ में शिवम औरराहुल ने एक-एक गोल करके 3-0 से जीत दिला दी। मैच समापन समारोह की शुरुआत महेन्द्र सिंह बोहरा ने की। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अपर जिलाअधिकारी हेमंत वर्मा, विशिष्ट अतिथि डीएसओ भुवन पंत आदि मौजूद रहे।