माउंट कार्मल स्कूल की टीम ने जीती ट्राफी
चंपावत। माउंट कार्मल स्कूल मिनी गोरल कप का चैंपियन बनने में कामयाब रहा। रविवार को गोरलचौड़ मैदान में हुए खिताबी मुकाबले में उसने उदयन इंटरनेशनल स्कूल को तीन गोलों से हराया। पराजित टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा और जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद्र पंत ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
माउंट कार्मल की टीम ने शुरू से आक्रामक फुटबॉल खेली। उसके प्रयास रंग भी लाए। पहले हाफ में शिवम के गोल से कार्मल ने बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में नेहा और राहुल ने गोल दाग कर टीम को तीन गोल से विजयी बनाया। उदयन इंटरनेशनल स्कूल ने भी वापसी के कई प्रयास किए लेकिन उसके प्रयास सफल नहीं हो सके। शिवम गहतोड़ी रेफरी और हर्षित महर और विवेक तड़ागी लाइंसमैन थे। इस मौके पर उप जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, मुकुल ढेक, जगदीश जोशी, नवीन देउपा, मुकेश कार्की, रोहित नेगी, ऋतिक तड़ागी, उमेश राय, गौरव पंत, रितेष राय आदि मौजूद थे