खैरी के दिन 5 अगस्त से टिहरी में
रविवार को गढ़वाली फिल्म खैरी के दिन के निर्माता निर्देशक अशोक चौहान कलाकारों संग टिहरी पहुंचे। देहरादून और ऋषिकेश के सिनेमाघरों में खासी पसंद की जा रही खैरी के दिन के निर्देशक चौहान ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को फिल्म टिहरी के सिनेमाघर में शुरू की जायेगी। गढ़वाली फिल्म खैरी के दिन को अधिकाधिक संख्या में देखने की अपील दर्शकों से की। इस मौके पर निर्माता अशोक चौहान, फिल्म कलाकार पुरुषोत्तम पुरुषोडा, रामलाल कोठारी, पदम सिंह गुसाईं, संजय चमोली, धनीराम नौटियाल आदि मौजूद रहे।