पर्यटकों को पहाड़ की संस्कृति से रूबरू कराएं: दुर्गेश्वर
विधायक दुर्गेश्वर ने सभी टूर ऑपरेटरों व अधिकारियों को पर्यटक स्थलों में आने वाले सैलानियों को पहाड़ के रीति रिवाज से परिचित कराने व आदर सत्कार किए जाने की बात कही। जिससे क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचे। वहीं हर की दून प्रोटेक्शन एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत सिंह रावत ने विधायक से कहा कि जो पर्यटक स्थल नक्शे व एप में अंकित नहीं है उनको अंकित किया जाये।
टूर आपरेटरों ने बताया कि पर्यटकों को दी जाने वाली अनुमति सभी पर्यटक स्थलों के लिए सांकरी रेंज से ही दी जाए। टूर आपरेटरों ने बताया कि कुछ पर्यटक स्थल व दर्रे ऐसे हैं जिनकी अनुमति उपनिदेशक पुरोला से लेनी होती है। जिसको लेने के लिए दो से तीन दिन लग जाते हैं। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को यहां का लोकल खाना परोसा जाय। साथ ही यहां कि संस्कृति से रुबरु करें। टूर आपरेटरों को विधायक ने बताया कि ट्रेकिंग को हमें व्यवसाय के रूप में करना होगा। जिससे पूरे 12 महीनों का रोजगार बना रहे। इस अवसर पर पार्क क्षेत्र के उपनिदेशक डीबी बलोनी, भगत सिंह, बलवीर रावत, भरत सिंह, शूरवीर सिंह, बचन राणा, संगीता, रीना रावत आदि शामिल रहे।