खांडखाला के बजाय मोगरी में बनाया जाए कूड़ा डंपिंग केंद्र
नई टिहरी : जनता दर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुट्ठा की प्रधान शांति रावत ने कुट्ठा खांडखाला में प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग केंद्र को विस्थापित क्षेत्र मोगरी में बनाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने ईओ नगरपालिका टिहरी को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में 20 शिकायतें दर्ज हुई जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम कुट्ठा निवासी सुदामादास ने 21 नाली पट्टेदार भूमि से अवैध कब्जा हटाने तथा उनकी भूमि नापकर उन्हें दिलाए जाने की मांग की। ग्राम जामरी काटल तपोवन निवासी नरेश चंद बौंठियाल ने शिकायत की है कि उन्होंने बिजली के लिए आवेदन किया लेकिन यूपीसीएल ने उन्हें कनेक्शन आवंटित नहीं किया है। जिलाधिकारी ने इस मामले में अधिशासी अधिशासी ऊर्जा निगम टिहरी को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। बालेन्दु भूषण उनियाल देवरी तल्ली चंबा ने सोलर प्लाट सब्सिडी दिलवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने पीओ उरेडा को पूर्ण जांच कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम अर्जुन प्रताप सिंह, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डा. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीईओ एलएम चमोला, सीओ टिहरी अस्मिता ममगाईं, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान आदि मौजूद थे।