Tue. Nov 26th, 2024

दीपक हुड्डा या श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर किसकी दावेदारी मजबूत, पूर्व भारतीय सेलेक्टर ने बताया नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर व विकेटकीपर-बल्लेबाज सब करीम का मानना है कि भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में अगर चयन की बात हो तो श्रेयस अय्यर का नंबर दीपक हुड्डा से पहले आता है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और आलराउंडर दीपक हुड्डा इस वक्त उस भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम में जो पहला मैच खेला गया था उसमें श्रेयस अय्यर को दीपक हुड्डा पर तरजीह देते हुए प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी।

हालांकि पहले मैच में श्रेयस अय्यर को चुनने का निर्णय भारत के हक में नहीं रहा क्योंकि वो इस मैच में स्कोर करने से चूक गए थे। अय्यर ने उस मैच में चार गेंदों का सामना किया था और बिना खाता खोले डक पर आउट हो गए थे। वहीं दूसरे टी20 मैच से पहले सबा करीम ने कहा कि अभी भी प्लेइंग इलेवन में चयन की बात हो तो श्रेयस अय्यर का नंबर दीपक हुड्डा से पहले आता है। एक टीवी चैनल पर बात करते हुए सबा करीम ने कहा कि ये एक कठिन विकल्प है क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज में श्रेयस ने नंबर 3-4 पर बल्लेबाजी की थी। वैसे चयन की बात करें तो श्रेयस का नंबर दीपक से ऊपर है। इसलिए ही टी20 टीम में वापसी करते ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया और मुझे लगता है कि उन्हें अभी अगले कुछ मैचों में और भी मौके दिए जाएंगे।

सबा करीम ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और इस वजह से ही उनका समर्थन किया जा रहा है। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर थे और तीन मैचों में लगातार दो अर्धशतकीय पारी खेली थी और 54, 63 व 44 रन बनाए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *