नरेंद्र सिंह नेगी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से किया सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली का द्वितीय अधिष्ठापन समारोह मलेथा के एक होटल परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया। इसमें रोटरी अलकनंदा वैली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. एसपी काला और सचिव अर्जुन सिंह गुसाईं को मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन अरुण कुमार मोंगिया ने कालर पहनाकर रोटरी शपथ दिलाई। समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं, हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। क्लब के निवर्तमान सचिव सीए वेदव्रत शर्मा ने विगत वर्ष क्लब की ओर से किए गए कार्यों और ऐतिहासिक उपलब्धियों का ब्यौरा कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। अधिष्ठापन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण कुमार मोंगिया ने कहा कि विगत वर्ष क्लब ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक जो कार्य किए हैं, वह बहुत सराहनीय है। पूरे रोटरी डिस्ट्रिक्ट में अलकनंदा वैली को सर्वश्रेष्ठ क्लब के पुरस्कार से नवाजा जाना इस बात का प्रमाण भी है। जिसके लिए उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष डा. एसडी जोशी और सचिव सीए वेदव्रत शर्मा के प्रयासों की सराहना भी की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. एसपी काला ने कहा कि रोटरी थीम स्वयं से ऊपर सेवा को ध्यान में रखकर वर्षभर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। इस अवसर पर गढ़वाल केंद्रीय विवि की सहायक प्रोफेसर डा. किरण वर्मा और प्रतिष्ठित व्यवसायी गंभीर सिंह भंडारी को रोटरी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर रोटरी के जोनल असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग, आयकर अधिकारी बीना बिष्ट, व्यापार सभा श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेश असवाल, प्रगतिशील जन मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी, प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रो. डीआर पुरोहित, नगर पंचायत कीर्तिनगर के पूर्व अध्यक्ष विजयराम गोदियाल के साथ ही नवलकिशोर जोशी, डा. अनीता काला, डा. वाईपी रैवानी, डा. प्रशांत पंवार, प्रियांशी जोशी, सक्षम जोशी, अभियंता एसएल बदरी आदि मौजूद रहे।