फाइनल में ओएफसी ओड़माथा की टीम विजेता

पिथौरागढ़। जै चौमू बाबा फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ओएफसी ओड़माथा की टीम ने जीत दर्ज की। उसने कुसौली की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 1-0 से हराया। दोनों टीमों को शूटआउट में नौ-नौ मौके दिए गए थे।
झौलखेत रियांसी के खेल मैदान में हुई फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम चंद और विशिष्ट अतिथि योगेश चंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले हाफ में कुसौली के कप्तान हरीश शाह ने गोल दागा। दूसरे हाफ के अंतिम तीन मिनट में ओएफसी ओड़माथा के जगदीश कसन्याल ने गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया
इसके बाद रेफरियों ने पेनाल्टी शूटआउट कराया। दोनों टीमों को नौ-नौ मौके दिए गए। शूटआउट में ओएफसी ओड़माथा के खिलाड़ी रोशन कसन्याल ने शानदार गोल दागकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम चंद और मूनाकोट के भाजपा नेता योगेश चंद ने विजेता टीम के कप्तान हेमंत खड़ायत और उप विजेता टीम के कप्तान हरीश शाह को ट्राफी देकर सम्मानित किया। आयोजक युवक मंगल दल रियांसी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।