मच्छर जनित रोग डेंगू से बचाव के टिप्स दिए
सोमवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश के एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन डिपार्टमेंट डॉ. संतोष कुमार ने डेंगू से बचाव के लिए कई अहम जानकारियां दी। बताया कि डेंगू का मच्छर गंदे नहीं साफ पानी में पनपता है। यह सुबह और शाम को ही डंक मारता है, लिहाजा पूरे शरीर को कपड़ों से ढकें। बताया कि जल्द एम्स ऋषिकेश डेंगू से रोकथाम को शहर और आसपास जन जागरूकता अभियान भी चलाएगा। मौके पर संगठन अध्यक्ष ब्रह्म कुमार शर्मा, महासचिव एनसी भारद्वाज, संरक्षक सत्येंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पीडी अग्रवाल, राजकुमार तलवार, हरी प्रकाश जिंदल, श्याम सिंह, एचएन सिंह, गणेशी लाल, अरविंद जैन, अशोक रस्तोगी, अशोक आर्य, दिनेश मुदगल, सत्य प्रकाश गुप्ता, एमके पांडेय, रमेश चंद जैन, वेद प्रकाश धींगड़ा, अमरनाथ चतुर्वेदी, आरपी माथुर, अजय कुमार, निर्मला पोखरियाल, पार्षद मनीष कुमार शर्मा, राकेश मियां, विकास तेवतिया, राधा रमोला, ज्योतिचंद, मनजीत, चेतना, स्वास्तिका आदि मौजूद रहे।