मिनि गोरल कप फुटबाल के फाइनल में पहुंची एबीसी

चम्पावत। मिनी गोरलकप अंडर 14 के पहले सेमी फाइनल में एबीसी अंडर 14 टीम ने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की टीम को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । सोमवार को खेले गए मुकाबले में एबीसी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में 2 गोल किए। मैच के पहले हाफ में पहला गोल आशीष और दूसरा गोल विवेक न किया मैच के दूसरे हाफ में विवेक और दिव्यांश ने एक एक गोल निर्णायक गोल कर टीम को फाइनल में पहंचा दिया। मैच का खिताबी मुकाबला 5 अगस्त को 2 बजे से खेला जाएगा ।