मुक्केबाज अमित पंघाल और हसमुद्दीन क्वार्टर फाइनल में, पदक से एक जीत दूर दोनों बॉक्सर
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और मोहम्मद हसमुद्दीन ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित ने 51 किलो भारवर्ग में अंतिम 16 के मैच में वनुआतू के नामरी बेरी को 5-0 से हराया। वहीं हसमुद्दीन ने 57 किलो भारवर्ग में बांग्लादेश के मोहम्मर सलीम हुसैन को 5-0 से शिकस्त दी। एक और जीत के साथ दोनों का पदक तय हो जाएगा।
टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अमित पंघाल का यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है। उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक मुकाबले पर नियंत्रण रखा और विरोध मुक्केबाज पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए। इस जीत के साथ ही पिछले राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अमित इस बार अपने पदक का रंग बदलकर स्वर्ण जीतने के इरादे उतरे हुए हैं।