Mon. May 19th, 2025

विकासनगर ब्लॉक में तीन अगस्त से शुरू होंगी क्रीड़ा प्रतियोगिताएं

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत विकासनगर ब्लॉक में तीन अगस्त से न्याय पंचायत, निकाय और ब्लॉक की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को आयोजन शुरू किया जाएगा। इस आशय का निर्णय सोमवार को आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज में बीईओ की अध्यक्ष में संपन्न हुई बैठक में लिया गया।

बीईओ वीपी सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर चयनित खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसके बाद उनका चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा। निकाय स्तर चयनित खिलाड़ी सीधे जनपद स्तर पर खेलेंगे। न्याय पंचायत लांघा और धर्मावाला की प्रतियोगिता तीन अगस्त को संपन्न होगी। न्याय पंचायत सोरना और सभावाला में चार अगस्त, एनफील्ड न्याय पंचायत में पांच अगस्त को क्रीड़ा प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएंगी। छह अगस्त को नगर पालिका विकासनगर और सात अगस्त को नगर पालिका हरबर्टपुर क्षेत्र की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता नौ और दस अगस्त को संपन्न कराई जाएंगी। बैठक में कुंवर सिंह राय, मनोज रतूड़ी, शैलेंद्र सिंह, एमपी मिश्रा, नितिन काला, ए रहमान, अजय कुमार, भूपेंद्र मेहरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *