विकासनगर में तहसील दिवस में 37 शिकायतें हुईं दर्ज
विकासनगर में आयोजित तहसील दिवस में 37 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं।
एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इसमें 37 शिकायतें दर्ज की गयी। सर्वाधिक 35 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित दर्ज की गई। जिनमें से अधिकांश शिकायतें पछुवादून क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जों और जमीनों की पैमाइश से संबंधित थी। एक शिकायत पुलिस प्रशासन और एक शिकायत वन विभाग से संबंधित थी। एसडीएम ने बताया कि राजस्व विभाग से संबंधित 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बताया कि अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए गये हैं। इस दौरान तहसीलदार मुकेश चंद्र रमोला, बीआरसी सत्येंद्र रावत, सीएमएस डा. विजय सिंह, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता जयपाल चौहान, पशु चिकित्साधिकारी डा. सतीश जोशी, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार समेत सभी विभागों के सक्षम अधिकारी मौजूद रहे।