Tue. Nov 26th, 2024

अपनी सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी जड़ने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

भारत और वेस्टइंडीज  के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव  ने 44 गेंद पर 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से आसान शिकस्त दी. अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने महज 26 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की, यह उनके करियर की सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी रही. मैच के बाद वह अपनी इस पारी को लेकर बेहद खुश नजर आए.

सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘अपनी पारी को लेकर काफी खुश हूं. जब रोहित लौट गए थे तो जरूरी था कि कोई एक बल्लेबाज 15-17 ओवर तक टिके. पिच हल्की स्लो थी. इसलिए भी जरूरी हो गया था कि किसी एक को देर तक बल्लेबाजी करनी होगी. मैं यह कर पाया इसलिए अच्छा लग रहा है.’ इस मैच में सूर्यकुमार बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरे थे. इस पर उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छा लगा क्योंकि IPL में ऐसा कर चुका हूं. मैंने अपनी इस भूमिका को बहुत एंजॉय किया.’

‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे सूर्यकुमार यादव
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स (73) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत 164 रन बनाए. मुश्किल विकेट पर यह टारगेट हासिल करना इतना आसान नहीं था. रोहित शर्मा के 5 गेंद खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट हो जाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी. ऐसे समय में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और टीम इंडिया पर से दबाव हटा दिया. सूर्यकुमार ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुने गए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर (24) और ऋषभ पंत (33) ने भी छोटी-छोटी और महत्वपूर्ण पारी खेली. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *