छात्र-छात्राओं ने रोपे फलदार पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं वन पर्यावरण संस्था की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधे रोपे और संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही महाविद्यालय परिसर में उगी झाड़ियों का उन्मूलन किया। छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से श्रमदान कर कक्षा और समाजशास्त्र विभाग में रंगाई पुताई का कार्य भी किया। एमए द्वितीय वर्ष की अंजू ने अपने जन्मदिन पर पौधा लगाया। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार, समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. तनु मित्तल, वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो. मुरलीधर कुशवाहा आदि मौजूद रहे।