Thu. May 1st, 2025

जनशिकायतें आयी 21, निस्तारण सिर्फ एक का

ऋषिकेश तहसील में आयोजित मासिक तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं को लेकर 21 फरियादी आए। मौके पर सिर्फ एक ही शिकायत का निस्तारण ही हो सका। अन्य जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

मंगलवार को ऋषिकेश तहसील के सभागार में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए 21 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जनसमस्याओं को रजिस्ट्रर में दर्ज करने के बाद बारी-बारी से सुनवाई की गई। वरिष्ठ नागरिक कुंवर सिंह ने परिवार नियोजन के अंतर्गत दिए गए पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने, सत्यप्रकाश ममगाईं ने अमित ग्राम, गुमानीवाला में ट्रैक्टर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने, पार्षद लव कांबोज ने वीरपुरखुर्द और शैलेंद्र व्यास ने साहबनगर में सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने, भोगपुर के रतन सिंह ने बंदोबस्त के कार्यों की जांच, बनखंडी के संजय पाल ने उत्तरजीवी प्रमाणपत्र के सरलीकरण समेत 21 लोगों ने जनसमस्याएं रखी। जनसमस्याओं की सुनवाई के बाद मौके पर सिर्फ एक शिकायत का निस्तारण किया गया। मौके तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, नायब नाजिर अजय रावत, एसडीओ ऊर्जा निगम अरविंद नेगी, जेई जल संस्थान पिंकी चंद, पशु चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार, डा. विकास घिल्डियाल, सहायक पूर्ति निरीक्षक रजत नेगी, सहायक श्रमायुक्त केके गुप्ता, वनदरोगा रामपाल, अवर अभियंता अनुरक्षण शाखा गंगा रियासत हुसैन, पटवारी सुधीर सैनी, संजय वर्मा, सतीश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *