Tue. Apr 29th, 2025

नवनियुक्त ईओ ने संभाला कार्यभार

शासन ने नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी रहे विजय प्रताप सिंह चौहान का स्थानांतरण कर दिया है। उनके स्थान पर मोहम्मद कामिल को भेजा गया है। ईओ कार्यभार ग्रहण कर कर्मचारियों से निष्ठा और लगन के साथ काम करने को कहा।

कुछ महीनों पहले शासन की ओर से नगर पालिका मंगलौर में विजय प्रताप सिंह चौहान को अधिशासी अधिकारी बना कर भेजा था। शासन ने एक बार फिर अधिशासी अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। जिसमें पूर्व में कुछ दिन के लिए नगर पालिका मंगलौर के अधिशासी अधिकारी रहे मोहम्मद कामिल को एक बार फिर नगर पालिका परिषद मंगलौर का ईओ नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अवर अभियंता गुरुदयाल सिंह, नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक असमत जावेद, शमशाद अहमद, लेखाकार दीपक शर्मा, निर्माण लिपिक तारिक खान, संदीप चौधरी, संजय सिंघल, तस्नीम फारुकी, वसीम अब्बासी, आस मोहम्मद, कमलदीप, तनवीर अहमद, अखलाक अहमद, राकेश कुमार जावेद अली, अजीज अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *