Thu. May 1st, 2025

अब स्ट्रीट लाइट से जगमग रहेगा मार्ग

डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में लच्छीवाला स्थित टोल बैरियर से लेकर लच्छीवाला ओवरब्रिज तक नगर पालिका प्रशासन ने स्ट्रीट लाइट लगाकर डोईवाला आने वाले मार्ग को रात्रि में रोशनीयुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि रात्रि में देहरादून से डोईवाला आने वाले करीब 400 मीटर मार्ग पर अंधेरा रहता था और बरसात का मौसम होने के कारण जहां पानी रेलवे ब्रिज के नीचे इकट्ठा होने का खतरा रहता था। वहीं वन्य प्राणियों से भी भय रहता था। इस मामले में ईश्वर चंद अग्रवाल और भारत गुप्ता ने नगर पालिका प्रशासन को पत्र देकर मामले से अवगत कराते हुए स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग की थी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *