कैडेटों ने प्राप्त किया युद्ध कौशल का प्रशिक्षण
हरमन माइनर स्कूल भीमताल में गुरुवार को एनसीसी कैडेटों को युद्ध कौशल की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य केडी सिंह ने एनसीसी के महत्व के बारे में बताते हुए कैडेटों को सेना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। 79 यूके एनसीसी बटालियन के सीएचएम गणेश चंद्र व हवलदार कमल सिंह भाकुनी ने प्रशिक्षण दिया। कैडेटों ने शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, ड्रिल समेत युद्ध कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जूनियर विंग एनसीसी प्रभारी आशीष कौल व सीनियर विंग एनसीसी प्रभारी हिमांशु फर्त्याल ने कैडेटों को लीडरशिप, नेशनल बिल्डिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आदि विषयों की विस्तार से जानकारी दी।