Tue. Nov 26th, 2024

वेल्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम, हरमनप्रीत ने फिर लगाई हैट्रिक

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेल्स को 4-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. भारतीय टीम ने पांचवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इससे पहले टीम इंडिया 1998, 2010, 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी. वहीं 2010 और 2014 में भारतीय टीम फाइनल में भी पहुंची थी.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय हॉकी टीम को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. वेल्स के खिलाफ इस मैच में भारत के हरमनप्रीत ने तीन गोल दागे. उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरी बार हैट्रिक लगाई.

पहले क्वार्टर में भारत और वेल्स, दोनों में से कोई भी गोल नहीं कर पाया. आठवें मिनट में ललित उपाध्याय ने एक जोरदार शॉट लगाया, लेकिन वेल्स के गोलकीपर ने उसे रोक लिया. इसके बाद वेल्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वो इसे प्वाइंट में तब्दील नहीं सके.

भारतीय हॉकी टीम ने वेल्स पर 2-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में शुरुआत से ही टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि, पहले क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी थीं, लेकिन इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने हाफ-टाइम तक वेल्स पर 2-0 की बढ़त बना ली. दोनों गोल उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागे.

 

तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा गोल किया. उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरी बार की गोल की हैट्रिक लगाई है. भारतीय हॉकी टीम ने वेल्स पर अब 3-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में शुरुआत से ही टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया.

तीन क्वार्टर के बाद मैच के अंतिम लम्हों में भारतीय टीम ने चौथा गोल किया. भारतीय टीम ने वेल्स पर अब 4-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में अब वेल्स के लिए वापसी लगभग नामुमकिन हो गई है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. भारत के लिए एक गोल गुरजंत सिंह ने किया. वहीं वेल्स के लिए एकमात्र गोल गैरेथ फरलोंग ने ड्रैग फ्लिक से किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *