Tue. Apr 29th, 2025

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंकाई टीम, नाम हुए ये तीन शर्मनाक रिकॉर्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को जगह मिली है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में चुकी हैं, लेकिन 2 अन्य एशियाई टीम पाकिस्तान और श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. दोनों टीमें लीग फेज से आगे नहीं जा पाईं. वहीं, इस बीच श्रीलंका की टीम ने बेहद शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका की महिला टीम अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 46 रनों पर सिमट गई.

महज 46 रनों पर सिमटी श्रीलंका

हालांकि, श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 46 रनों पर ढ़ेर होकर 3 खराब रिकार्ड भी बना दिए. दरअसल, 46 रन श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम का सबसे कम स्कोर है. वहीं, इसके अलावा कोई भी टीम पहली बार वुमेंस क्रिकेट में इंग्लैंड की सरजमीं पर महज 46 रन पर सिमटी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है.

साउथ अफ्रीका ने आसानी से जीता मैच

वहीं, अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 17.1 ओवर में महज 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका के 4 बल्लेबाज अपना खाता खोलने में नाकाम रहे, जबकि महज एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाया. ओ रानासिंहे ने सबसे ज्यादा 15 रनों का योगदान दिया. 47 रनों का पीचा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका ने 6.1 ओवर में बिना किसी विकेट पर 49 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम को अपने तीनों मैच में हार का सामना पड़ा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *