स्काउट एवं गाइड से छात्र समाज निर्माण के प्रति होता है जागरूक
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा राइंका मणिपुर में तीन दिवसीय स्काउट शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट एवं गाइड को कई तरह की जानकारी दी गई। इस मौके पर पौधारोपण करते हुए प्रकृति की रक्षा का भी संकल्प लिया गया।
शिविर में संगठन के जिला आयुक्त मोहित खंडूरी ने बताया कि शिविर के माध्यम से स्काउट एवं गाइड को समाज निर्माण के साथ ही प्रकृति की रक्षा की जानकारी दी गई। कई विशेष जानकारी भी दी गई। समापन दिवस पर पौधा रोपण किया गया। राइंका मणिपुर के प्रधानाचार्य महावीर सिंह रावत ने कहा कि विद्यार्थी शिविर में रहकर एक बेहतर अनुशासन सीखते हैं। साथ ही जीवन में सदैव काम आने वाले कई जरूरी जानकारियां हासिल करते हैं। शिविर में बच्चों में सेवा की जिज्ञासा भी पैदा होती है। शिविर के तीसरे दिन दिन सुबह प्रार्थना के बाद बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को मैडल, सर्टिफिकेट व पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त चमोली हरीश राणा, मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश, गाइड कैप्टन किरन जगवान, वॉलिंटर नीरज आदि मौजूद थे।