Sun. Nov 17th, 2024

पहाड़ी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय खोले जाएं

शिक्षा विभाग की ओर से पांच किमी के दायरे में एक उत्कृष्ट प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले जाने के आदेश पर अमल किए जाने की मांग सात खत किसान संगठन चकराता ने अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा और जिलाधिकारी से की है। संगठन से जुड़े किसानों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा चिंता का विषय बनी हुई है।

अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बीते फरवरी माह में पांच किमी के दायरे में संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से एक विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय में विकसित करने के आदेश उनकी ओर से दिया गए थे। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में भी बच्चों का गुणवत्तापरक प्राथमिक शिक्षा मिलने की उम्मीद बंधी थी। लेकिन पांच माह बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में कई प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं जो उत्कृष्ट विद्यालयों में तब्दील किए जा सकते हैं। इन विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक और अन्य भौतिक संसाधन मुहैया कराकर गांवों में रहने वाले बच्चों को शहरी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा मुहैया हो सकेगी, जिससे गांवों से पलायन भी रुकेगा। बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों के गांवों में बच्चों को गुणवत्ता परक प्रारंभिक शिक्षा नहीं मिलने से उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। किसान संगठन से जुड़े लोगों ने अपर शिक्षा सचिव और जिलाधिकारी से इस संबंध में जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, महाबल सिंह नेगी, सुरेश चौहान, बृजेश कुमार जोशी, राजेंद्र सिंह चौहान, सूर्यपाल चौहान, बलवंत पंवार, गुड्डू आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *