विवेकानंद स्कूल में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में अवनिका पटेल, अनुराग रमोला विजेता
ब्रांडिस फाउंडेशन बॉन जर्मनी, विवेकानंद स्कूल के सहयोग से हुई अंतरविद्यालय चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में दून इंटरनेशनल की अवनिका पटेल, कनिष्ठ वर्ग में लेलिंदा लॉरेन, वरिष्ठ वर्ग में केवी ओएनजीसी के अनुराग रमोला विजेता रहे।
जोगीवाला स्थित विवेकानंद स्कूल में हुई लैडी कैथरिना ब्रान्डिस अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में फ्रूट बॉस्केट, योर फेवरेट गेम, माय फैमिली, कनिष्ठ वर्ग में फैयरी लैंड, योर विलेज, डॉग लवर, वरिष्ठ वर्ग में वूमन इम्पावरमेंट, स्ट्रीट्स ऑफ वाराणसी, कोरोना वॉरियर्स विषय रखे गए थे। प्रतियोगता में 32 विद्यालयों के 176 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्राथमिक वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल की अवनिका पटेल प्रथम, रिद्धी पुंडीर-द एशियन स्कूल के विहान मैठाणी द्वितीय, फिलफॉट पब्लिक स्कूल की अविरल वर्मा तृतीय रहे। अशरव बिष्ट, प्रेरिता बड्थ्वाल, अक्षत रतूड़ी, अनन्या शर्मा, स्तुति नेगी को सांत्वना पुरस्कार मिला। कनिष्ठ वर्ग में दून इंटरनेशनल की लेलिंदा लॉरेन लखपम को प्रथम, ज्ञानंदा स्कूल की अंविता द्योली, माउंट लिट्रा जी स्कूल की कुलसुम फातिमा द्वितीय, द एशियन स्कूल की डिम्पी नग्नयाल तृतीय रही। सुशांत गुरुंग, कीर्ति शाह, हैदर अली, इशानी, वैष्णवी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। वरिष्ठ वर्ग में केवी ओएनजीसी के अनुराग रमोला प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमनटाउन की अशना नेगी व विवेकानंद स्कूल की खुशी पुंडीर द्वितीय, आर्मी पब्लिक स्कूल के आयुष बडोनी तृतीय रहे। सार्थक, प्रिंयका शर्मा, दक्षता, आशुतोष पाल, जैनब को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके अलावा सर डिस्ट्रीच ब्रांडिस अंतर्विद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें 28 विद्यालयों के 101 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में डा.ओमकुमार, डा.विनीता वशिष्ठ शामिल रहे। इस प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित होगा। प्रतिभागी विद्यालयों में द प्रेडिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल भानियावाला, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, श्री गुरुराम राय रेसकोर्स, नेहरूग्राम, सहस्रधारा, बालावाला, पटेलनगर, फिलफॉट स्कूल, द इंडियन अकादमी, गैलेक्सियन इंटरनेशनल, माउंट लिट्रा जी, दून पब्लिक, दून वर्ल्ड, समरवैली, ऑक्सफोर्ड, द ओबराय स्कूल, केवी ओएनजीसी, स्प्रिंग हिल्स, सेंट तारा, ज्ञानन्दा, विल फील्ड, अकेशिया, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ने हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शीतल सिंह, मोनिता शर्मा रही।