Sun. Nov 17th, 2024

स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलना होगा: डॉ. लखेड़ा

आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर पालिका लोहाघाट में स्वामी विवेकानन्द एवं उत्तराखंड का युवा पर व्याख्यान कार्यक्रम हुआ। यहां स्वामी विवेकानंद के संघर्षशील जीवन पर प्रकाश डाला गया।

पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं के आदर्श और प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद ही होने चाहिए। क्योंकि विवेकानंद ही स्वतन्त्रता आन्दोलन में भारत के पहले योगी संन्यासी रहे, जिन्होंने केवल पूरे भारत में भ्रमण के साथ ही साथ विदेशों में भी भारत की आजादी का बिगुल फूंका। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने कहा कि युवा स्वामी विवेकानन्द दर्शन को अपने जीवन में उतार कर क्रांतिकारी परिवर्तन कर सकते है l मयंक पुनेठा ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की प्रासंगिकता और महत्त्व बढ़ गया है और उत्तराखंड के हर युवा को उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए l आयोजनकर्ता राजनीति विज्ञान परिषद अध्यक्ष राहुल जोशी, सुनील गुरुरानी, अजय बिष्ट रहे। संचालन अखिल प्रकाश राय और प्रमिला जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *