आषाढ़ी महोत्सव में मची सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
चामी-चौमेल के आषाढ़ी महोत्सव में लोहाघाट के अलावा खटीमा, बिंदुखत्ता और नैनीताल के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इसके अलावा महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने किया। कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कलादर्पण के दल नायक भैरव राय के नेतृत्व में देवी भगवती मैय्या दैंण हो जाये…। तेरी रंग्याली पिछौड़ी कमू…। रुमझूमा जोग्याणा तिलै धारू बौला…। छमला बिलौरा…। आदि गीतों की प्रस्तुति दी। बिंदुखत्ता नैनीताल के कलाकारों ने त्वेले कस भल रूप यो पायो छ…। एजा म्यार दानपुरा…। कां छ तेरो जलेबी को डाब…जैसी प्रस्तुतियां दीं। श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति खटीमा के दल नायक राजेंद्र मेहता के साथ कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, नेपाली आदि गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। विशिष्ट अतिथि जिपं सदस्य सुरेंद्र सामंत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश राय रहे। इसके अलावा यहां आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पांडेय युवाओं को टिप्स दिए। यहां महेश पाठक, हरीश पाठक, विजय सिंह पूरन सिंह, रमेश सिंह, त्रिलोक सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र राय, दिनेश चंद्र आर्य रहे।