ईको सेंसिटिव जोन मामले में एसडीएम ने की जनसुनवाई
डोईवाला : ईको सेंसिटिव जोन के मामले की सुनवाई करने मंगलवार को उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र राजाजी पार्क की वन चौकी पहुंची। वहां पर पार्क से सटे दुधली, बुल्लावाला, झबरावाला आदि विभिन्न गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ईको सेंसिटिव जोन के लिए हो रहे सर्वे के बारे में विस्तार से बताया। वहीं ग्रामीणों की आपत्ति का भी निदान किया। इसके बाद अब ग्रामीण सर्वे कराने के लिए तैयार हुए हैं।
विदित हो कि राजाजी राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व पार्क से सटे गांव को एक किलोमीटर की हवाई दूरी तक ईको सेंसिटिव जोन घोषित करने को लेकर चल रहे हैं सर्वे का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। कई बार सर्वे टीम को ग्रामीणों ने वापस लौटाया। एसडीएम के साथ हुई बैठक में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह ने गलत सीमांकन सर्वे का विरोध जताया। साथ ही ईको सेंसिटिव जोन घोषित करने को लेकर अपना विरोध दर्ज किया। जिस पर उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने वन विभाग व सर्वे टीम को अपनी सीमा से ही सर्वे कराने की बात कही। इसी के साथ ग्रामीणों की ओर से विभिन्न पाबंदियों को लेकर आशंका जताने पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह की किसी भी प्रकार के आदेश अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं। जिससे केवल अफवाह है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से सर्वे टीम का सहयोग करते हुए उच्च न्यायालय के निर्देश पर हो रहे इस सर्वे पर सहयोग करने की अपील की। वहीं ग्रामीणों की आशंकाओं को उचित मंच पर प्रमुखता से पहुंचाने का भी आश्वासन दिया। बैठक में तहसीलदार मोहम्मद शादाब, वन क्षेत्राधिकारी रामगढ़ शीशपाल रावत, श्याम सिंह धामी, दरपान बोरा, राजकुमार, कुसुम शर्मा, प्रताप सिंह बिष्ट, मंगल रौथान, माधव सिंह बोरा, शेखर ज्याला और जिला पंचायत देहरादून व सर्वे टीम के अधिकारी मौजूद रहे