Sun. Nov 17th, 2024

दंगल में पहलवानों ने दिखाए अपने करतब

नशामुक्ति अभियान के तहत सहसपुर विधानसभा के तहत राजावाला में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्गों में पहलवानों ने अपने-अपने करतबों के जलवे दिखाकर एक दूसरे को पटखनी दी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर नेगी ने कहा कि कहा कि कुश्ती का खेल हमारी प्राचीन सभ्यता का प्रतीक है। कुश्ती का खेल दुनिया को भारत की देन है। प्राचीन काल से भारत के लोग कुश्ती के खेल से अपना मनोरंजन करते आ रहे है। आज कुश्ती में देश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिए। जिससे युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके। इस मौके पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के पहले राउंड क्षेत्री पहलवान ने सुनील पहलवान को पटखनी दी। दूसरे राउंड में अनिल राना ने क्षेत्री पहलवान को पराजित किया। तीसरे राउंड में अनिल पहलवान व जस्सा पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा, चौथे राउंड में रोहित पहलवान को सुशील पहलवान से पटखनी खानी पड़ी। पांचवें राउंड में क्षेत्री पहलवान को नवाब ने पराजित किया। अंतिम छठे राउंड में महिला पहलवानों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अंत तक दोनों महिला पहलवान सोनाली और परमजीत के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। लेकिन आखिर में परमजीत ने ऐसा दांव मारा कि सोनाली को हार का मुंह देखना पड़ा। इस मौके पर आयोजक प्रधान राजावाला सुरेश पाल और पूर्व बीडीसी सदस्य यशपाल सिंह नेगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *