Sun. Nov 17th, 2024

बाबूगढ़ में पौधरोपण कर धरा को हरा भरा रखने का संदेश दिया

पर्यावरण संरक्षण को ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को मल्टीपल एक्शन ग्रुप फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से बाबूगढ़ में पौधरोपण किया गया। सोसाइटी के सदस्यों ने बस्ती में सैकड़ों पौधे रोपकर धरा को हरा भरा रखने का संदेश दिया। इसके साथ ही पेड़ पौधों से होने वाले फायदे बताए।

सोसायटी की सचिव कविता चौहान ने कहा कि धरा को हरा-भरा रखने के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी है। सामाजिक सहभागिता के बिना पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं है। कहा कि मौजूदा दौर में पर्यावरण संरक्षण ही मानव जाति के सामने सबसे बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए मुहिम चल रही है। बताया कि पेड़-पौधों से पर्यावरण संरक्षित रहने के साथ ही पशुओं के लिए चारापत्ती, स्वच्छ पेयजल व औषधि के साथ ही शुद्ध आबोहवा मिलती है। लिहाजा पेड़-पौधों का संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान रघुवीर सिंह चौहान, रवि ठाकुर, सरोज देवी, नौशाद अंसारी, बलवंत सिंह, सोहनलाल, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *