मंडी समिति के लिए आइडीपीएल से मांगी भूमि
ऋषिकेश : कृषि उत्पादन मंडी समिति, ऋषिकेश के अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने आइडीपीएल के जीएम अमित शर्मा से मुलाकात कर मंडी परिसर के निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि मुहैया कराने की मांग की है।
ऋषिकेश में अभी तक फल-सब्जी मंडी ही अस्तित्व में है। आनाज व गुड़ मंडी के लिए यहां स्थान नहीं है। लिहाजा समय-समय पर मंडी परिसर के विस्तार की मांग होती रही है। मौजूदा मंडी परिसर में इसकी गुंजाइश नहीं है। ऐसे में नए परिसर के निर्माण से ही समस्या का निदान हो सकता है। सोमवार को मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती और सचिव विजय थपलियाल ने आइडीपीएल के महाप्रबंधक अमित शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात में विनोद कुकरेती ने आइडीपीएल की 50 एकड़ भूमि मंडी के नए परिसर के निर्माण के लिए देने की मांग की। जीएम ने उपलब्ध भूमि को लेकर राज्य सरकार और रसायन मंत्रालय की बीच चल रही प्रक्रिया की जानकारी दी। मंडी समिति के अध्यक्ष ने बताया आइडीपीएल क्षेत्र में मंडी परिसर के लिए भूमि के लिए अन्य स्तरों पर भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के विकास के लिए बड़ी मंडी जरूरी है, ताकि सभी व्यापारिक गतिविधियों को एक ही परिसर से संचालित किया जा सकें। इस दौरान हिमांशु रावत, अनुपम सक्सैना, अजय कुमार रतूड़ी, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे