विराट कोहली को बुरे वक्त में मिला पूर्व कप्तान का साथ, फॉर्म में वापसी करने का जताया भरोसा
एशिया कप के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली की वापसी हुई है. हालांकि खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन विराट कोहली को ऐसे मुश्किल वक्त में श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने का साथ मिला है. जयवर्धने ने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह लंबे समय से चली आ रही अपनी खराब फॉर्म से उबरने में सक्षम हैं.
कोहली और पूर्ण फिटनेस हासिल करने वाले केएल राहुल ने एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्य टीम में वापसी की है. एशिया कप दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा. कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने नवंबर 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है.
यह स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे में सभी प्रारूपों की छह पारियों में केवल 76 रन बना पाया था. उन्होंने इस बीच पिछले साल स्थगित किए गए पांचवें टेस्ट मैच, दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और इतने ही टी20 में भाग लिया था.
पंत को ओपनर बनाने की मांग की
इस पूर्व कप्तान को वेस्टइंडीज दौरे और जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए विश्राम दिया गया था. जयवर्धने ने कहा, ”विराट अभी जिस दौर से गुजर रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी है. मेरा मानना है कि विराट के पास इस दौर से बाहर निकलने के लिए सभी साधन हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस खराब दौर से उबरने में सफल रहेगा. फॉर्म अस्थायी होती है जबकि आपका कौशल स्थायी.”
राहुल कोविड-19 के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे. उनकी एशिया कप के लिए उप कप्तान के रूप में वापसी हुई है. जयवर्धने का मानना है कि लंबे समय से मैच नहीं खेलने के कारण राहुल को परेशानी हो सकती है.
श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान का मानना है कि अगर राहुल वापसी पर प्रभाव नहीं छोड़ पाते हैं तो भारत को रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के किसी बल्लेबाज विशेषकर ऋषभ पंत को पारी का आगाज करने के लिए भेजना चाहिए. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में पारी की शुरुआत की थी