सांस्कृतिक समारोह में शानदार प्रस्तुतियां दी
जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला के सांस्कृतिक समारोह में छात्र-छात्राओं की लोक गीतों व विभिन्न प्रांतों के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
सोमवार को आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं ने वनों व पर्यावरण सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता नाटक, स्थानीय तांदी गीत, हरियाणवी, राजस्थानी, हिमाचली, जौनसारी, जौनपुरी तथा कुमाऊंनी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। समारोह में वार्षिक परीक्षाओं में अव्वल छात्र-छात्राओं व खेल, स्काउट व समय समय पर विधालय की प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर की क्रीडा-विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने नवोदय विद्यालयों को देश में शिक्षा का ब्रांड बताते हुए छात्रों को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय संग्रहालय एवं विज्ञान वाटिका का उद्घाटन भी किया। प्राचार्य प्रमोद रावत ने प्रगति आख्या प्रस्तुत कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सत्येन्द्र राणा, बलदेव रावत, हेमलता बिष्ट, मदन मोहन पाठक, विक्रम शाक्य, मनीष टंडन, परवीन बाला, गुरप्रीत कौर, सत्येन्द्र राणा, अजीतपाल, सतीश व मनवीर रावत, मार्टिना राय एमपी ममगांई, अमित सिंह थे।