प्रसिद्ध ज्योतिषी आशिमा शर्मा ने बताया रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
आगरा। रक्षाबंधन 11 अगस्त को मना रहे हैं तो शुभमुहूर्त जान लें, 11 अगस्त को भद्रा है। मगर, मकर राशि की पाताल लोक में भद्रा होने से उसका परिहार होगा। ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा से जानिए पूरी जानकारी
11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो रही है। जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 05 मिनट तक रहेगी। 11 अगस्त को रक्षाबंधन करना उचित रहेगा। अगले दिन पूर्णिमा तिथि त्रि-मुहूर्त व्यापिनी ना होने से 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना शास्त्र सम्मत नहीं होगा।
11 अगस्त को बनने वाले विशेष शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर लगभग 12:05 बजे से 12: 55 बजे तक ।
भद्रा पुच्छ काल
शाम 5:15 से 6:15 बजे तक ।
अमृत चौघड़िया
शाम 6:00 से 7:30 बजे तक ।
इस दौरान रक्षा सूत्र बांधने अत्यंत शुभ माना गया है।
11 अगस्त को क्यों है संशय की स्थिति
ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त को कुछ लोग रक्षा बंधन मनाने में संशय कर रहे हैं उसका कारण यह है कि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शाम 08 बजकर 50 मिनट तक भद्रा है। इसका निवारण यह है कि भद्रा काल के दौरान रक्षाबंधन विशेष रूप से निषेध माना गया है। लेकिन 11 अगस्त को मकर राशि की पाताल लोक में भद्रा होने से उसका परिहार होगा। पाताल लोक और स्वर्ग लोक की भद्रा शुभ फलदाई होती है। इसके अलावा भद्रा मुख का परित्याग करके भी रक्षाबंधन किया जा सकता है। शास्त्रों के अनुसार भद्रा का रक्षाबंधन पर विशेष निषेध माना गया है। परंतु भद्रा किस स्थिति में है इसका भी सूक्ष्मता से अवलोकन किया जाना चाहिए। 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर तीन शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है। जिसमें आयुष्मान, रवि और शोभन योग है। पाताल लोक में भद्रा होने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकती है।