Fri. Nov 15th, 2024

बायजूस स्टूडेंट नेहा सीआईएससीई की अखिल-भारतीय मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर

पटना: विश्व की प्रमुख एडटेक कंपनी बायजूस की स्टूडेंट नेहा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने राज्य का गौरव बढ़ाया है पटना के माउंट कार्मेल हाई स्कूल में पढ़ने वालीं नेहा ने सीआईएससीई द्वारा हाल ही में घोषित मेरिट सूची में अखिल-भारतीय स्तर पर दूसरा स्थांन प्राप्त किया है नेहा दो वर्षों से ज्यादा समय से बायजूस के साथ पढ़ाई कर रही हैं ताकि इस ऐप के डिजिटल लर्निंग टूल्स से कॉन्सेप्टस पर अपनी समझ को मजबूत कर सकें।

आज ऑनलाइन पढ़ाई ने विद्यार्थियों के सीखने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है पारंपरिक विधियों से उलट ऑनलाइन पढ़ाई अवधारणाओं को ज्यादा आसान और प्रभावी तरीके से समझाती है नेहा ने बोर्ड के लिये अपनी तैयारियों को गति देने के लिये बायजूस ऐप के साथ पढ़ाई की है और वह अपने प्रदर्शन का श्रेय पढ़ाई की कठोर समय-सारणी और अपने मेंटर्स के सहयोग को देती हैं मैं आभारी हूँ कि बायजूस ने कॉन्सेेप्ट्स समझने में मेरी मदद की और तैयारी के लिये बेहद जरूरी दिशा-निर्देश दिये ऑनलाइन क्लासेस के साथ एडजस्ट करना शुरूआत में मेरे लिये चुनौती वाला था लेकिन बायजूस के टीचर्स ने थोड़े समय में प्रभावी ढंग से पढ़ने में मेरी मदद की ऐप पर प्रैक्टिस के अनगिनत टेस्ट्स और कई बार रिविजन ने परीक्षाओं की तैयारी और आत्म़विश्वास का अनुभव करने में सचमुच मेरी मदद की है।”

इस सफलता पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा यह बेहद गर्व का क्षण है और हम इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिये नेहा को बधाई देते हैं बायजूस में हम सुनिश्चित करते हैं कि विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों और तैयारी की सामग्री तक पहुँच मिले ठीक उसी दिन से जब वे हमारे साथ अपनी पढ़ाई का सफर शुरू करें नेहा की सफलता हमारे प्रोग्राम की क्षमता को साबित करती है 10वीं बोर्ड टॉपर के रूप में उनकी उपलब्धि कड़ी मेहनत और समर्पण तथा उनके पेरेंट्स और बायजूस की फैकल्टी के सहयोग का परिणाम है हम उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिये शुभकामनाएं देते हैं।”

बायजूस में हमारा ध्यान विद्यार्थियों को सक्रिय बनाने और पढ़ाई के प्रति उनका प्रेम जगाने पर केन्द्रित रहा है हमारे प्रोडक्ट्स  इस तरह से डिजाइन किये जाते हैं कि वे एकल विद्यार्थियों की योग्यता के आधार पर पढ़ाई की निजीकृत व्यवस्था से भागीदारी वाला और प्रभावी अनुभव देते हैं बायजूस ओरिजिनल कंटेन्ट वाच-एण्ड दृलर्न वीडियोज, एनिमेशंस और इंटरैक्टिव सिम्युलेशंस की पेशकश करती है जो अपनी गति और शैली में आसानी से चीजें सीखने में विद्यार्थियों की मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *