शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
पछुवादून के शिक्षण संस्थानों में बुधवार को रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रेशम की डोर बांधकर उनसे रक्षा और नारी का सम्मान करने का वचन लिया। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में राखी मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
श्री गुरु राम राय पब्लिक इंटर कॉलेज उदियाबाग-विकासनगर में राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के तहत प्राइमरी वर्ग में दिव्यम प्रथम, सलोनी द्वितीय और कृतिका तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में अनिवेश, गरिमा, यश क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जबकि सीनियर वर्ग में कनक प्रथम, निमिषा, प्रेरणा, प्राची, प्रिया राणा की बनाई राखियां अव्वल रहीं। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्य उदयराज सिंह चौहान ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट स्नेह के साथ ही सामाजिक समरसता का भी पर्व है। छात्राओं ने छात्रों की हाथ पर राखी बांधने के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। दूसरी ओर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कालोनी में रक्षाबंधन पर्व पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को महाभारत काल के दौरान कृष्ण और द्रौपदी का प्रसंग सुनाया। नन्हीं दुनिया स्कूल में नौनिहानों ने खुद राखी बनाकर एक दूसरे की कलाई बांधी। प्रधानाचार्य उर्मिला ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन के पर्व के महत्व की जानकारी दी। इसके साथ ही इंडियन पब्लिक स्कूल बाबूगढ़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विकासनगर, जूनियर हाईस्कल चांदपुर, जूनियर हाईस्कूल धर्मावाला, जूहा स्कूल सभावाला, राइंका कालसी, राइंका नगऊखेत, प्राथमिक विद्यालय डोभरी, हाईस्कूल रुद्रपुर में भी रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान बनीता राणा, रामनारायण रतूड़ी, अर्चना रानी, शालिनी गौतम, अनंत सोलंकी, प्रताप सिंह, सुषमा खत्री, एसएम अहसान, बलविंदर कौर, एसपी खंडूड़ी आदि मौजूद रहे।