Sat. Nov 16th, 2024

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि में नया पाठ्यक्रम बनाने को लेकर हुई चर्चा

ऋषिकेश : श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बोर्ड आफ स्टडीज की प्रथम बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों में संचालित विषयों के पाठ्यक्रम बनाने को लेकर चर्चा की गई।

पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि परिसर ऋषिकेश में आयोजित बोर्ड आफ स्टडीज की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने कहा कि इस सत्र से विश्वविद्यालय के परिसर एवं सभी संबद्ध महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जानी है। निर्मित पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय में लागू किए जाने के लिए संशोधित किया जा रहा है

न्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी ने बोर्ड आफ स्टडीज का गठन किया गया है। जिसमें कला संकाय के लिए कला संकायाध्यक्ष प्रो. डीसी गोस्वामी को संयोजक, वाणिज्य संकाय के लिए वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. आरआर पटेल को संयोजक तथा विज्ञान संकाय के लिए विज्ञान संकायाध्यक्ष एवं परिसर के प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार धींगरा को बोर्ड आफ स्टडीज का संयोजक बनाया गया है। जबकि सभी विभागों के विभागाध्यक्ष इसके सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त महानिदेशक यूकास्ट प्रो. दुर्गेश पंत, निदेशक राष्ट्रीय दृष्टि वाधितार्थ संस्थान डा. हिमांशु दास, तथा निदेशक इंडियन इंस्टीट्यूट आफ़ रिमोट सेंसिंग अनुसंधान संस्थान के निदेशक बोर्ड आफ स्टडीज के सदस्य होंगे।

उन्होंने बताया कि प्राचार्य रायपुर महाविद्यालय प्रो सतपाल सिंह साहनी, प्राचार्य लक्सर महाविद्यालय डा. वीएन शर्मा, प्राचार्य पुरोला महाविद्यालय प्रो. एके तिवारी, प्राचार्य कोटद्वार महाविद्यालय प्रो. जानकी पंवार, प्राचार्य जयहरीखाल महाविद्यालय प्रो. लवली राजवंशी, प्राचार्य चकराता महाविद्यालय प्रो. केएल तलवार, प्राचार्य डोईवाला महाविद्यालय प्रो. डीसी नैनवाल, प्राचार्य नई टिहरी महाविद्यालय प्रो रेनू नेगी, प्राचार्य वेदीखाल महाविद्यालय प्रो. देवेश भट्ट सदस्य रहेंगे। इनके अलावा कुलपति की ओर से प्रो. जेपी भट्ट सहित प्रत्येक विषय के दो प्राध्यापक एवं एक सेवानिवृत प्राध्यापक को वाह्य विशेषज्ञ के रूप में नामित किया गया है। बैठक में बोर्ड आफ स्टडीज के सदस्यों ने सभी विषयों के पाठ्यक्रमों पर गहन मंथन कर सत्र 2022-23 से लागू किए जाने वाले पाठ्यक्रमों को संस्तुति प्रदान की गई। का उद्घाटन विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट, बैठक में ऋषिकेश के प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार धींगरा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. आरआर पटेल, कला संकायाध्यक्ष प्रो. डीसी गोस्वामी आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *