Fri. Nov 15th, 2024

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम इस साल सिंतबर में वियतनाम और सिंगापुर से खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अगले महीने एक्शन में होगी जहां टीम को दो टीमों के खिलाफ इंटरनेशनल मुकाबला खेलना है। हालांकि यह दोनों ही मुकाबले फ्रैंडली होंगे लेकिन रोमांच उतना ही मिलने वाला है जितना किसी प्रतियोगी मुकाबले का होता है। भारतीय फुटबॉल टीम सितंबर में सिंगापुर और फिर इसके बाद वियतनाम के विरुद्ध दो अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी।

भारतीय टीम 24 सितंबर को सिंगापुर से और 27 सितंबर को मेजबान वियतनाम से खेलेगी। वियतनाम फीफा विंडो (19 से 27 सितंबर) में इन मैचों का आयोजन कर रहा है जो 2022 एएफएफ मित्सुबिशि इलेक्टि्रक कप की तैयारी के लिए अहम है। भारतीय टीम 22 सितंबर को वियतनाम जाएगी और 28 सितंबर को लौटेगी।

वियतनाम फुटबॉल महासंघ के अनुसार, तीनों टीमें 21 से 27 सितंबर तक टूर्नामेंट खेलेगी और अधिकतम अंक पाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। भारत इस समय फीफा रैंकिंग में 104वें स्थान पर है, जबकि वियतनाम 97वें और सिंगाप़ुर 159वें स्थान पर है

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। उनको 2021-22 सत्र के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर चुना गया। इस वक्त इंटरनेशनल फुटबॉल में खेल रहे मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में सुनील तीसरे नंबर पर आते हैं। 2007 में पहली बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया था। उन्होंने इसके बाद 2011, 2013, 2014, 2017 और 2018-19 सत्र में भी यह पुरस्कार जीता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *